अनुमंडल के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसडीओ अनीस अख्तर ने अनुमंडल कार्यालय सभा कक्ष में बैठक करते हुए उन्हें निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनसे सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल हर बूथ पर अपना बीएलओ नियुक्त करें। 1 जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है ,उनका नाम जुड़वाने में सहयोग करें ।नाम जुड़वाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों सुविधाएं हैं। निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 4 अक्टूबर 2017 को कर दिया जाएगा। 4 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दावा एवं आपत्ति लिए जाएंगे ।11 अक्टूबर व 18 अक्टूबर को ग्राम सभा, स्थानीय निकायों तथा आवासीय कल्याण संघ की बैठकों में फोटो मतदाता सूची के संबंधित भाग /प्रभाग का पढ़ा जाना तथा नामों का सत्यापन किया जाना है ।14 अक्टूबर व 23 अक्टूबर को राजनैतिक दलों के मतदान केंद्र स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावा एवं आपत्ति करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। 26 दिसंबर तक डाटाबेस का अद्यतीकरण, छायाचित्रों की मर्जींग , कंट्रोल टेबल का अद्यतीकरण का अनुपूरक सूची का मुद्रण तथा 10 जनवरी को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा ।एसडीओ ने राजनीतिक दलों को प्रतिनिधि से कहा कि इस अभियान में बढ़ चढ़कर सहयोग करें।इस मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी,जदयू नगर अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नु,ओबरा प्रखंड भाजपा अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार शर्मा लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान ओबरा प्रखंड लोजपा अध्यक्ष सुरेश पासवान, समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रमुख रुप से मौजूद थे।
