दाउदनगर थाना क्षेत्र के उमेर बिगहा गावँ में सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ के नेतृत्व में महिला पुलिस बल ने छापामारी करके रंजीत साव के घर में रखे 200 एम् एल के तेरह पाउच देशी शराब बरामद किया ।
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर ये छापामारी की गई।
घर की तलाशी के क्रम में एक टीन के छोटा डब्बा में छिपाकर रखा हुआ तेरह पाउच 200 एम एल का देशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने रंजीत साव की पत्नी अनीता देवी को गिरफ्तार कर के उसके पति रंजीत की तलाश की जा रही है।
