
संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाऊदनगर कसेराटोली के रहने वाले समाजसेवी कन्हैया सिंह सिसौदिया के निधन पर शोक व्यक्त करने का सिलसिला जारी है। कन्हैया सिंह सिसौदिया का निधन
बोकारो में एक सड़क दुर्घटना में रविवार को हो गया था। उनका शव सोमवार के हमले सुबह बोकारो से दाउदनगर प्रखंड के अंछा स्थित उनके पैतृक घर पहुंचा।जहां सोन नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांतवना प्रदान किया और उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ने कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।वे कुशल एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के व्यक्ति थे।वे नेकदिल इंसान थे। युवा राजद नेता राजकिशोर राय,नवलेश यादव ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।पूर्व वार्ड पार्षद केदारनाथ सिंह,जदयू नगर अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नू, निवर्तमान उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोगों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।कृष्णा कोचिंग इंस्टिट्यूट मैं भी निदेशक मदन प्रसाद की अध्यक्षता में एवं लक्ष्य कोचिंग सेंटर में निदेशक ओमप्रकाश कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया और 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।