दाउदनगर कूचा गली स्थित धीरज पाठक के आवास पर सम्मान सह विदाई समारोह में वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र कश्यप को सम्मानित किया गया।
भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने कहा हमें ख़ुशी भी है और दुःख भी ।दुःख इस बात का है की कलम के जादूगर ,बेबाक बोल,सुंदर लेखनी अब दाउदनगर में नही मिलेगा। ख़ुशी इस बात की है अब श्री कश्यप डेहरी ओन सोन में एक दैनिक अख़बार के लिये लिख रहे हैं ।
श्री कश्यप ने कहा की जिन्होंने प्यार दिया सम्मान दिया या अपमान दिया उन सभी का आभार।
कहा की पत्रकारिता में आपको प्रंशशा के साथ साथ विरोध भी झेलना पड़ता है। हमारा काम जनता की आवाज़ उठाना होता है 24 वर्षो के अनुभव में पत्रकारिता कर रहा हूँ इसमें पाठको का भी योगदान है जिन्होने मेरी लेखनी को पंसन्द किया।
कहा की उनलोगो से क्षमा चाहता हूँ जिन्हें मेरी लेखनी से तकलीफ पहुंचा हो।
उपस्थित सभी लोग उन्हें माला पहनाकर सम्मान दिया।
बताते चले की उपेन्द्र कश्यप अब तक दाउदनगर में दैनिक जागरण के लिये लिखते आये हैं अब वे डेहरी ओन सोन में दैनिक भास्कर के लिये लिख रहे हैं।
इस विदाई समारोह में सुरेन्द्र यादव, विवेकानन्द मिश्र,चिंटू मिश्र,मनीष ,अलोक दुबे,अरविन्द सिंह,अलोक दुबे,मनमोहन विश्वकर्मा,विदेश पासवान,प्रेम पाठक,दीपक मिश्र, प्रशांत गुरु,अवधेश ,विपुल,प्रभात,विपुल एवं अन्य उपस्थित रहें।
