दाउदनगर में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गई है।ब्यवसाइयों में डर पैदा हो गया है।कुछ दिन पहले ही चोरो ने एक ही रात में चार दुकानों के ताला तोड़कर नगदी समेत हज़ारो रूपये के संपति चोरी कर ली थी। अभी इस मामले में चोरो की तलास पुलिस कर ही रही थी कि बिती रात्रि चोरी की एक और घटना हो गई।
भखरूआं मोड़ बाज़ार रोड स्थित किराना दुकान देव ट्रेंड्स में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरो ने हज़ारो रूपये की संपति की चोरी कर ली और आराम से चलते बने।घटना की जानकारी दुकानदार देव केशरी को सुबह तब हुई जब वे दुकान खोलने पहुंचे। तत्काल इसकी सुचना थाना को दी गई,जिसके बाद थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने दुकान पर पहुँच कर मामले की छानबीन की।
चोरो ने लोहे गेट का ताला तोड़कर दुकान में गए और कॉस्मेटिक सामानों के अलावे कीमती सुखा फल की चोरी करने के साथ ही सत्रह हज़ार रूपये के नोट व् सात हज़ार रुपयों के रेजगारी भी साथ लेते गए।
जब पुलिस पहुंची तो अगल बगल के ब्यवसाइयों ने भीड़ लगा दी।
उन्होंने पुलिस से कहा कि वे पूरी तरह भयभीत हैं।उनका स्पष्ट कहना था कि पुलिस पेट्रोलिंग के बावजूद लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं ने उन्हें नाक में दम कर रखा है।ब्यवसाइयों के चहरे पर दहशत का आलम स्पष्ट दिख रहा था।
