जाती-वर्ग-धर्म से ऊपर उठकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है डार्क टीम

     दिनांक 24-09-2017 दिन रविवार को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं टीम डार्क के संस्थापक अनुज कुमार पांडेय के नेतृत्व में लगातार 32वां रविवार  मंच के द्वारा प्रायोजित “दाउदनगर आपदा राहत कोष”(डार्क) के अंतर्गत संचालित  “चायसेवा से समाजसेवा” का आयोजन चावल बाजार दाउदनगर में टी-स्टॉल लगाकर आयोजित किया गया। इस अवसर पर चिंटू मिश्रा, बसन्त कुमार ,मुन्ना दुबे, रवि पांडेय,अभिनव कुमार, अजय पांडेय, अमित कुमार,आशीष कुमार, दैनिक भाष्कर के पत्रकार ओमप्रकाश, नवलेश यादव,आर्य अमर केशरी,गणेश कुमार, संजय तेजस्वी,मनीष यादव, एवं अन्य लोगों ने उपस्थित होकर टीम डार्क को प्रोत्साहित किया, सभी ने इस कार्य को दाउदनगर के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया।

इस अवसर पर टीम डार्क के सदस्य  अमन एवं नीतीश मिश्रा ने आयोजन का संचालन किया।

अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि 

आज टीम डार्क के लिए बहुत ही विशेष अवसर था, वैसे तो समाज के विभिन्न लोगों के द्वारा अब तक भरपूर सराहना मिली है, कभी-कभी लोग एक चाय का मूल्य 100 रुपया देकर भी चुकाए हैं, किन्तु आज युवा समाजसेवी रवि पांडेय जी के द्वारा 500 रुपया टीम डार्क को एक बेंच खरीदने के लिए सौंपा गया ताकि चाय पीने के लिए आनेवाले लोग बैठकर चाय का आनन्द ले सकें वहीं समाजिक-सांस्कृतिक कार्यकर्ता अभिनव कुमार के द्वारा आज से प्रत्येक रविवार एक लीटर दूध का योगदान टीम डार्क को देने का वचन दिया गया जिसकी शुरुआत उन्होंने आज से कर दी। टीम डार्क उन दोनों सद्पुरुषों के इस अमूल्य योगदान के प्रति नतमस्तक है, उन्हें हृदय से धन्यवाद देता है एवं उन्हें वचन देता है कि बिना विचलित हुए हम लगातार समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में जरा सा भी नहीं हिचकेंगे। हम जाती-वर्ग-धर्म से ऊपर उठकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

श्री पांडेय ने बताया कि अब तक कोष में कुल 9476 रुपया जमा हो चुका है जो किसी भी पल समाज के काम आ सकता है।

अब तक एक बार 1000 रुपये की सहायता राशि आर्थिक और सामाजिक रूप से अत्यंत ही पिछड़ी असहाय एक लड़की की शादी में प्रदान की गई है। उस परिवार और लड़की के सम्मान का ख्याल रखते हुए टीम डार्क पहचान बताने में असमर्थ है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.