बीती रात लगभग 12:30 बजे दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरारी के पास स्कार्पियो सवार अपराधियों ने टॉर्च के सहारे एक मोबिल लदे ट्रक को रुकवा कर अगवा कर लिया ।अपराधियों ने ट्रक अगवा करने के बाद चालक एवं सह चालक को नींद की सुई देकर हसपुरा थाना के धमनि गांव के पास छोड़कर, ट्रक लेकर भाग खड़े हुए। सुबह जब चालक एवं सह चालक की नींद टूटी तो स्थानीय लोगों से पूछे जाने पर उसने घटना का जिक्र करते हुए स्थान का नाम पूछा, ट्रक चालक को जब यह बताया गया यह हसपुरा थाना का धमनी गांव है, जिसके बाद चालक में हसपुरा पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, हसपुरा पुलिस ने दाउदनगर पुलिस से संपर्क कर घटना की विस्तृत जानकारी दी ,जिसके बाद औरंगाबाद पुलिस हरकत में आई और औरंगाबाद, अरवल और उसके आसपास के इलाकों में सीमा को सील कर छापेमारी अभियान तेज कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की गाड़ी को अपनी ओ आता देख ट्रक लुटेरे अरवल थाना के किंजर गांव के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गए हैं। वही पुलिस ने ट्रक जप्त कर दाउदनगर लाया है, पुलिस की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वही चालक का कहना है कि रात्रि में औरंगाबाद के जसोइया मोड़ के पास खाना खाने के लिए गाड़ी रुका था, उस समय कुछ लोगों ने उसे जानकारी ली थी कि ट्रक में क्या लदा है, ड्राइवर द्वारा बताया गया कि ट्रक में मोबिल लदा है ,जो गुजरात से चलकर पटना के पहाड़ी इलाके स्थित गल्फ के शोरूम में जा रहा था । औरंगाबाद पुलिस की तत्परता ने अपराधियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया और ट्रक को जप्त यह साबित कर दिया कि औरंगाबाद पुलिस अपराधियों के किसी भी मनसुबो को ध्वस्त करने के लिए हमेशा तैयार है ।
