अशोक इंटर स्कुल दाउदनगर में भारत स्काउट और गाइड का प्रथम एवं द्वितीय सोपान का परीक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है।
यह शिविर गुरुवार से शुरु हुआ है, जो 25 सितंबर तक चलेगा। स्काउट मास्टर धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार एवं अशोक कुमार द्वारा करीब 150 छात्र छात्राओं को प्रथम व द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनके द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों को झंडा गीत, पीटी परेड, 16 दिशा का ज्ञान, उत्तर दिशा का ज्ञान, मैपिंग, प्राथमिक उपचार समेत अन्य प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। अशोक इंटर स्कूल के अलावे राष्ट्रीय इंटर विद्यालय कादरी इंटर विद्यालय बालिका इंटर विद्यालय पटेल इंटर स्कूल के साथ साथ अन्य मध्य विद्यालयों के बच्चे इस शिविर में भाग ले रहे हैं। बताया गया कि बच्चों को देश सेवा के प्रति तत्पर रहने एवं विकट से विकट परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने के हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है ।25 सितंबर को इन विद्यार्थियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।प्राचार्य श्रवण कुमार संत ने इस शिविर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बच्चों का चारित्रिक विकास होता है। उनमें अनुशासन की भावना जागृत होती है। ऐसे प्रशिक्षणों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण होना जरूरी है। शिविर को सफल बनाने में शिक्षक उपेंद्रनाथ शुक्ला ,राजेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, चिंता कुमारी, जयशंकर प्रसाद ,गुप्तेश्वर प्रसाद समेत अन्य शिक्षक सहयोग कर रहे हैं।
