लक्ष्य कोचिंग सेंटर मौलाबाग संस्था में खुशी का माहौल बना हुआ है।जानकारी देते हुए निदेशक ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि गुरुवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें 90% से ज्यादा विद्यार्थी सफलता प्राप्त किया ।उन्होंने बताया कि इस कोचिंग से पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या 44 थी ,जिसमें 42 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है। यह सफलता का श्रेय पढ़ाने वाले शिक्षक कठिन परिश्रम करने वाले विद्यार्थियों को दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी टीम ने सभी विद्यार्थियों को एक समान पढ़ा कर एक मुकाम पर पहुंचा दिया है। जीवन में सफलता मिलती है ,जब शिक्षक और विद्यार्थी दोनों कठिन परिश्रम करते हैं इस परिणाम के साथ हैं लक्ष्य कोचिंग सेंटर का पूर्व से 165 सफलता मिली थी और आप 42 और जुड़ गया है कुल मिलाकर 2013 से लेकर 2017 तक लक्ष्य कोचिंग सेंटर की ओर से 207 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है और अपनी सपना को साकार किया है इसी तरह आगे सफलता मिलता रहेगा जानकारी देते हुए संस्था के प्रबंध निदेशक ब्रजेश कुमार ने कहा कि सभी सफल विद्यार्थियों को बुलाकर एक सम्मान समारोह किया जाएगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
