दाउदनगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने पुराना शहर इलाके से 33 बोतल विदेशी शराब बरामद करते हुए एक हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर बाइक को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात सब इस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव एवं सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस गश्ती दल गस्ती कर रही थी। पुलिस गश्ती दल को देखते ही बाइक सवार धंधेबाज अपनी बाइक नंबर बी आर 3डी – 0 775 को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने जब जाकर बाइक पर लदे बोरा की जांच की तो उसमें विदेशी शराब की बोतलें थीं। 375 एम एल के 29 बोतल और 180 एम एल के चार बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।बरामद शराब हरियाणा निर्मित्त बतायी जाती हैं। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि बाइक मालिक का पता लगाया जा रहा है ।धंधेबाज की तलाश की जा रही है।
