अभाविप ओबरा इकाई द्वारा s f d प्रमुख पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में कारा स्थित सफलता एसप्रेस सह प्रतियोगिता क्लास में लड़के लड़कियों को गन्दगी न फैलाने और लोगो को भी जागरूक करने का शपथ दिलवाया गया इस बारे में बताते हुए पुष्कर ने कहा कि गंदगी आज भारत के विकास में सबसे बड़ी बाधक है और इससेे तरह तरह की बीमारियां फैल रही है जिसका प्रभाव भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है गंदगी के चलते प्रति वर्ष करोड़ों रुपया बिमारी में खर्च हो रहा है अतः अभाविप का यह प्रयास है कि युवाओं को इसके लिए जागरूक करने का ताकि वे इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले ।
सफलता एस प्रेस के निर्देशक गणेश कुमार ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि अभाविप का यह प्रयास युवाओं में एक नयी ऊर्जा का संचार करेगा और युवा पीढ़ी बढ़ चढ़ कर इस अभियान में हिस्सा लेंगे इस अवसर पर नगर सह मंत्री सोनू कुमार राजेश विक्रम सुमन नेहा रेखा इत्यादि उपस्थित थे।
