पिंटू आर्य की रिपोर्ट:-
दाउदनगर के बालूगंज में आज शारदीय नवरात्र का कलश स्थापना के लिए ब्रम्ह मुहूर्त में गाजे-बाजे के साथ 131 कलश को लेकर श्रद्धालु सोन नदी पहुँचे जहाँ से जल भरी कर नव युवक संघ के द्वारा कलश स्थापना किया गया।विदित हो कि दशहरा आज से आरम्भ होकर 9 दिनों तक चलने वाला यह पर्व आस्था के साथ मनाया जाता है।
इस मौके पर नवयुवक संघ के अध्यक्ष रघुवर चौधरी, उपाध्यक्ष प्रदिप कुमार, सचिव रवि कुमार चौधरी, उपसचिव बिरजू कुमार, कोशाध्यक्ष संजय कुमार, पूजा मंत्री शिव कुमार, के साथ-साथ कार्यकारणी सदस्य के रूप में उत्कल कुमार, संदीप कुमार, सोम कुमार, अविनाश कुमार उर्फ अप्पू मुख्य रूप से शामिल हुए।
