मोटरसाइकिल शोरूम में चोरी

एक मोटरसाईकिल शो रूम से चोरी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार दाउदनगर भखरुआं बाजार रोड स्थित एक मोटरसाइकिल शो रुम समेत चार दूकानों ने चोरों ने लाखों रूपये की संपत्ति चुरा ली।घटना बीती रात की है। जानकारी के अनुसार, श्री राम सुंदर होंडा मोटरसाइकिल शो रुम से चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चुरा ली।घटना के संबंध में शोरूम के मालिक अंछा निवासी प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ भोला जी द्वारा एक लिखित शिकायत दाउदनगर थाना में की गई है। आवेदन में कहा गया है कि अज्ञात चोरों ने शोरूम में लगा जनरेटर का अल्टीनेटर और गोदाम में रखें मोटरसाइकिल का पार्ट्स एवं ऑटोमेटिक औजार चुरा लिया, जिससे इन्हें जिससे इन्हें करीब 4लाख रुपए की संपत्ति की क्षति हुई है। आवेदन में कहा गया है कि 16 सितंबर की रात्रि में भी चोरों द्वारा शोरूम में लगे लोहे का चैन गेट एवं लोहे की खिड़की उखाड़कर कुछ नगदी रुपया चोरी कर ली गई थी।चोरों ने उमेश शर्मा की रेडीमेड दुकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सैकड़ों रुपया के कपडों की चोरी कर ली।वहीँ गोलू किराना दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने सामान को इधर उधर कर दिया।जबकि कृष्ण प्रसाद केशरी के आलू दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग पांच सौ रुपये खुदरा की चोरी कर चलते बने।दुकानदारों को इस घटना की जानकारी तब मिली जब वे गुरूवार को सुबह अपनी दूकान पर पहुँचे।आनन फानन में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई,जिसके बाद पुलिस ने पहुँच कर मामले की छानबीन की।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.