बुधवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद पप्पू यादव देव किसान महोत्सव महासभा एवं फेसर बॉडिंहा में फुटबॉल प्रतियोगिता में सम्मलित होने के बाद पटना लौटने के क्रम में दाउदनगर स्थित पूर्व मुखिया विजय सिंह के आवास पर रुके एवं प्रेष वार्ता करते हुये कहा कि
मगध की धरती पर बड़े बड़े लोगो को चुनाव जिताया गया,सरकार बनाई ,28 सालो से किसकी सरकार है . 15 साल एक व्यक्ति की सरकार है और 13 साल एक व्यक्ति की सरकार .इस 28 साल की सरकार के दो साल और होंगे तो तीस साल की सरकार होगी . ये वो लोग है जो अपने को समाज का गरीब का बच्चा कहते है .ये वो लोग है जो समाज के पिछड़े के लोग कहते है ,मेरा प्रश्न है कि जब ये लोग अपने को समाज के कमजोर और वंचित गरीबो का बेटा कहते है तो समाज के गरीब का दर्द क्या होता है .समाज के गरीबो की पीड़ा क्या होती है .तो तीस सालो में गरीबो और पिछडो के लिए क्या किया .
एक कमजोर घर में रहने वाला व्यक्ति आज उसको नक्सली बनाया जा रहा है ,लगातार 30 सालो से मगध की धरती को नक्सल का घर बना दिया गया , राजनितिक कारणों से .आपको आश्चर्य होगा मगध की धरती पर हिन्दुस्तान के इतिहास में भारत सरकार का एक कानून है , चाहे वो काश्मीर का सवाल हो ,चाहे वो उग्रवादियों के इलाके का सवाल हो , छतीसगढ़ का सवाल हो ,मै प्रधानमंत्री से पूछना चाहूँगा , इसके पहले जिसकी भी सरकार थी वो सरकार यूपीए की थी ,एनडीए की भी थी ,इस देश में आपने उग्रवाद के नाम पर आतंकवाद के नाम पर सबसे ज्यादा पैसा आपने काश्मीर को दिया ,उसके बाद पंजाब को दिया ,छतीसगढ़ और उड़ीसा को ज्यादा पैसा दिया ,क्या आपको बिहार , झारखंड और बंगाल याद नहीं आया . बंगाल में तो आपने उसके 20 %भी पैसे नहीं दिए ,और जो पैसा मगध की धरती पर इस नक्सल के नाम पर विकास के लिए लाया गया ,मेरा नितीश जी और लालू जी से सवाल है ,जिस मगध की धरती पर एक रास्ता देने की बात थी कि हम उस आने वाले पीढियों को एक सन्देश देंगे उनके जीवन का निर्माण का ,उनके विकास का उनके जीवन के वसुधाओ का ,क्या हुआ दोनों नेता तीस साल तो आप थे ,आप तो कहते है पिछडो का नेता हूँ ,आप तो कहते है गरीबो का नेता हूँ ,
30 वर्षों से दोनों आदमी रहे हैं सभी पोल्टीशियन ने मिलकर मगध को लूटने का काम किया है।
साथ ही नदी में जमा हो रही गाद के कुप्रभाव और उससे होने वाली समस्याओं के बारे में भी बात की।
साथ ही आरा बिहटा औरंगाबाद रेल परियोजना के बारे में पूछने पर कहा की ये मेरी प्रथिमिका में शामिल है।
विशेष राज्य के दर्जा पर कहा की अब तो केंद्र व् राज्य दोनों जगह एक ही सरकार है तब भी दर्जा नही मिल रहा है जो पिछले चुनाव में वादा भी किया गया था।
इस मौके पर राष्ट्रिय महा सचिव आज़ाद अहमद,प्रदेश प्रधान महा सचिव राजीव कुमार सिंह,युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार,दाउदनगर प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश कुमार,प्रवक्ता श्याम सुन्दर सिंह,रणविजय सिंह,राम परिखा सिंह,विजय कुमार उर्फ़ गोलू,विजेंद्र कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इससे पहले सुबह में देव जाने के क्रम में दाउदनगर भखरुवां मोड़ पर प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश कुमार के नेतृत्व में पप्पू यादव का भव्य स्वागत किया गया।स्वागत में सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर श्री यादव गाड़ी से उतरकर सभी से मिलें।

