स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच के बैनर तले दुर्गा अशिक्षा के विरुद्ध एक प्रयास को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण किया जाएगा। जिसका मुहूर्त स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच के कार्यालय में फ़िल्म निर्देशक ओर लेखक धर्मवीर भारती के साथ-साथ पत्रकार उपेंद्र कश्यप, निवर्तमान वार्ड पार्षद बसन्त कुमार, कैमरा मैन संकेत कुमार द्वारा निकाला गया। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए श्री भारती ने कहा कि दीपक जिस तरह जल के अंधरे को दूर कर प्रकाशमय ज्योति फैलाता है, ठीक उसी प्रकार का कार्य इस संस्था के संरक्षक ने किया है साथ ही उपेंद्र कश्यप ने शिक्षक और शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए मंच को शुभकामना दिया।
इस मौके पर स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच के संरक्षक अनुज रामनुजचंद्र पांडेय ने मार्गदर्शन देनेवालों का आभार जताया। मौके पर नितेश कुमार पांडे, पिंटू कुमार आर्य, अजय पांडेय, अभय पांडेय, अनिकेत, दुर्गा अशिक्षा के विरुद्ध एक प्रयाश के शिक्षिका बबिता कुमारी के अलावे अन्य लोग उपस्थित रहे।
