संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में बुधवार को जल संरक्षण करने का संकल्प लिया गया जिसमें निदेशक ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि जल ही जीवन है अगर जल की रक्षा हम लोग नहीं करेंगे तो एक दिन एक-एक बूंद जल के लिए तड़प-तड़प के मरने की कगार पर पहुंच जाएंगे। जीवन में जल की हर समय मानव को जरूरत है इसे बचा कर रखना बहुत ही जरूरी है। पूरे जिला में चल रहे इस अभियान के तहत हम उसके साथ सहयोगी एवं भागीदारी बनाकर पूरा जिला का सहयोग प्रदान करेंगे और सभी से सभी बुद्धिजीवी शिक्षित परिवार से अपील भी करेंगे की अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले जल बहाव को रोका जाए ये जल संरक्षण का एक अच्छा उपाय है। लक्ष्य कोचिंग सेंटर के प्रबंध निदेशक बृजेश कुमार ने बताया कि जिस दिन आप जल को बचाना छोड़ देंगे उस दिन से हम लोगों को जीवन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। जल के लिए पूरे जीवन इसके कर्जदार है और हम लोगों को आज से ही शपथ लेना चाहिए कि जल किसी भी कीमत पर व्यर्थ नहीं बहाएंगे।
इस कार्यक्रम में शिक्षक रजनीश कुमार, ललन कुमार, अशोक कुमार, उत्तम कुमार, इम्तियाज आलम तथा विद्यार्थी आकांक्षा कुमारी, सौरभ कुमार, चंदन कुमार, शिवानी कुमारी, शीतल कुमार, मोहम्मद जाहिद रजा, शोभा कुमारी, आदित्य कुमार, सिंपी कुमारी, रोशन कुमार, आदित्य राज, तारिक अनवर, प्रतिमा कुमारी, बिट्टू कुमार, जुगेश कुमार राज, मोहम्मद दानिश राजा व अन्य छात्र-छात्राओं ने शपथ लिया और कहा कि आज के बाद जल को व्यर्थ न करेंगे।
