
दाउदनगर उत्सव के उपलक्ष में आयोजित लेखन प्रतियोगिता के लिए चार टॉपिक इस प्रकार हैं:
१. टेक्नॉलोजी और हमारा बिहार
२. हमारे जीवन का महत्व और समाज के प्रति जिम्मेदारियाँ
३. दहेज प्रथा से प्रभावित महिलाओं का जीवन
४. आज़ादी के सात दशक और हमारे देश की उपलब्धता
इसमें से कोई सा दो टॉपिक चुनकर आप उसकी तैयारी कर सकते हैं।
अगर आप इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं तो निम्न बिंदुओं पर ध्यान दें:
– फ़ॉर्म भरने की आख़री तारीख़ 25 सितम्बर है। ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने के लिए इस लिंक का इस्तेमाल करें:
https://docs.google.com/forms/d/1pWF0XdW8Ug3zeHujflk6q6tDmcgHyK-id3G_l-b0BJE/edit?edit_requested=true
अथवा आप व्हाटसऐप नम्बर 9903315269 पर अपना नाम और प्रतियोगिता का नाम ‘लेखन प्रतियोगिता’ लिख कर भेजें।
-लेखन प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को “नवज्योति शिक्षा निकेतन, चावल बाज़ार, दाउदनगर” में दोपहर ढाई बजे (2:30 PM) से होगी। कुल ढाई घण्टे का समय दिया जाएगा।
– लेखन प्रतियोगिता में प्रत्येक टॉपिक पर तक़रीबन 750 शब्दों में लेख लिखना होगा।
– लिखने के लिए कॉपी पोर्टल के तरफ़ से उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतिभागी के तौर पर आपको क़लम ख़ुद लाना होगा। लिखने के लिए निली, काली अथवा हरे रंग के स्याही का प्रयोगकर सकते हैं।
– इस प्रतियोगिता में रचनात्मक, संदर्भ, आँकड़े, भूतपूर्व घटना, भविष्य में होने वाली सम्भावित घटना या प्रभाव, निष्कर्ष ले साथ साथ शुद्ध लेख एवं लिखावट की सुंदरता को ध्यान में रखकर अंक दिए जाएँगे।
– इस प्रतियोगिया का परिणाम 8 अक्टूबर को कार्यक्रम के दौरान घोषित किया जाएगा। उसी दिन शीर्ष के तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार से समानित किया जाएगा।