बिहार अनुसुचित जनजाती जागृती मंच दाउदनगर का गठन किया गया

राहुल कुमार की रिपोर्ट:

बिहार अनुसुचित जनजाती (आदिवासी) जागृती मंच दाउदनगर का गठन किया गया। दाउदनगर पटना रोड स्थित कुन्ती उत्सव भवन में तक़रीबन 300 लोगों की मौजूदगी में इसका गठन किया गया। बताया गया कि इतिहास के पन्नों से लेकर अबतक विश्वकर्मा के लाखों साधक हैं जिनके कौशल की बदौलत हमारे समाज ने विकास किया है और वे हमारे समाज का महत्वपूर्ण आधार रहे हैं। भूतकाल में उनके अहम प्रयासों की वजह से गांव आत्मनिर्भर बने थे। वहीं आज हमारी अर्थव्यवस्था छोटे और मध्यम उद्योगों की वजह से मजबूत बनी है। जिसमें कौशल, शिक्षा और अनुभव से लबरेज लाखों लोग जुड़े हुए हैं। आज छोटे और मध्यम कद के उद्योगों की सफलता के पीछे ऐसे अनगिनत कामगार, इलेक्ट्रिशियन, टेक्निशियन, ड्राइवर, प्लम्बर और अन्य कारीगर हैं जो दिन-रात कड़ी मेहनत कर यह सुनिश्चित करते हैं कि निर्माण प्रक्रिया से गुजरने के बाद बनी प्रत्येक वस्तु सही तरीके से अपना कार्य करे। उनके अथक प्रयासों के बिना यह संभव नहीं था।

यदि एक राष्ट्र के तौर पर हमें आगे बढ़ना है तो हमें कुशलता की सुसंगतता को समझना होगा। हमारे नागरिक नया कौशल अपनाकर और ज्यादा मजबूत बनने को प्रोत्साहित हों, इसके लिए हमें ठोस कदम उठाने होंगे। इस दिशा में शुरुआत करने के लिए अच्छा होगा यदि हम कौशल विकास पर अपना ध्यान केन्द्रित करें। आईटीआई और इंजीनियरिंग कॉलेजों की बुनियादी सुविधाओं में सुधार से लेकर अभ्यास सामग्री के आधुनिकीकरण के साथ आईटीआई डिप्लोमा को उचित महत्व प्रदान कर हमारे नौजवानों का जीवन बदलनें की दिशा में हम काफी कुछ कर सकते हैं। इसके साथ ही हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कौशल आधारित नौकरियों को भी योग्य मान-सम्मान मिले ताकि किसी ‘व्हाइट-कॉलर जॉब’ की तुलना में उसकी कीमत कम न आंकी जाए।

अनुसुचित जनजाती का 10% आरक्षण को हटा कर 1% किया गया है जिसे हमारे समुदाय के लोगो को अपूर्णीय छती हो रहा है ,इसी बिषय पर आज आम बैढक किया , जिसमें सरकार से अनुरोध किया कि 9% पुन: आरक्षण लौटा कर 10% अनुसुचीत जनजाती के लोगो को प्रदान करे , जिसे लोगो का चहुमुखी बिकास हो सके 32 जातियों के लिए 1% आरक्षण होना बहुत चिन्तक का विषय है , आरक्षण का प्रतिशत कम होने से हमारे युवा पिढी बहुत ही दुखी है। सभा में उपस्थित सभी सदस्यो के मत से सरकार से 10% आरक्षण का मांग किया गया क्यूँकि पूर्व से ही 10% था।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी :- विजय विश्वकर्मा -पटना, देवान्नद विश्वकर्मा-पटना, जिला अध्यक्ष-दरोगा विश्वकर्मा, सचिव-पारस विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष-कृष्णा विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष-सुरेश विश्वकर्मा, उप सचिव-अर्जून विश्वकर्मा, जिला परिषद -दिना विश्वकर्मा-रफिगंज, पाचू विश्वकर्मा ,

पूर्व मुखिया -विजय विश्वकर्मा गोह – राजगी सुरेश अशोक, दिलीप विश्वकर्मा हसपुरा-राम प्रवेश विश्वकर्मा अरवल दिनेश, रोहन विश्वकर्मा रोहतास-दिनेश विश्वकर्मा बारुण-सतेन्र्द ,पारस विश्वकर्मा दाउदनगर अध्यक्ष -अर्जुन विश्वकर्मा सचिव -प्रेमानंद विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष-रामा विश्वकर्मा

संचालक-धरमेन्र्द विश्वकर्मा कार्यकर्ता -अशोक, चंदन, मुकेश, रमेश, मुनचुन, राम जी, उदय,रामबदन, सूरेन्र्द,जितेन्र्द, राजीव विश्वकर्मा इत्यादि मौजूद थे !

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.