रालोसपा का शिक्षा सुधार रथ का दो दिवसीय भ्रमण हुआ शुरु



      रालोसपा प्रखण्ड अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ रंजीत  के नेतृत्व में रालोसपा का शिक्षा सुधार रथ का इस प्रखंड में दो दिवसीय भ्रमण शुरु हुआ।जिला संयोजक अशोक मेहता,रालोसपा नेता चंद्रभूषण वर्मा समेत अन्य नेताओं ने पार्टी के प्रखंड कार्यालय से इसे रवाना किया।बताया गया कि  दाउदनगर  प्रखण्ड के महावर ,केरा ,अकबरपुर ,हिच्छन बीगहा ,महम्दपुर , मेवा बीगहा ,अरई ,बिरई ,कनाप ,कंचन नगर ,अमृतनगर,फतेगंज ,राम नगर ,रामबिगहा,शंकरबिगहा, पिलछी, अंकोढ़ा में घुमने के बाद संसा में रात्री विश्राम होगा।इस रथ के साथ घूमनेवालों में रालोसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बबलू, जिला संजोजक अशोक मेहता,चन्द्र भुषण वर्मा,रमेशपासवान,रवि मल्होत्रा ,प्रवीण रंजन,उमा नाथ भगत .मनीष कुमार, केदार यादव ,निर्भय पासवान ,जैनेन्द्र कुमार ,राम कुमार वर्मा,चितरंजन कुमार भी शामिल हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.