अनियमित बिजली आपूर्ति का दंश झेल रहे उपभोक्ताओं का बढ़ रहा है आक्रोश

    दाउदनगर में अनियमित बिजली आपूर्ति का दंश झेल बिजली उपभोक्ताओं का आक्रोश धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है ।आक्रोशित बिजली उपभोक्ताओं ने अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ आंदोलनात्मक रवैया अपनाने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक कर उपभोक्ताओं ने 21 सितंबर को इस संगठन के बैनर तले आम नागरिकों के सहयोग से तरारी पावर सब स्टेशन के समक्ष धरना देने एवं पुतला दहन करने का निर्णय लिया है। बैठक की जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान विभागीय मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। जिसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गई है। धरना प्रदर्शन के माध्यम से नियमित बिजली आपूर्ति करने, बिजली बिल में सुधार करने,खराब पड़े एल इ डी बल्ब को बदलने,  कनेक्शन लेने वालों को जल्द मीटर लगाने की मांग की जाएगी। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली की आपूर्ति का समय निर्धारण किया जाए क्योंकि कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति अनियमित हो रही है और इससे आम उपभोक्ता परेशान हैं इस बैठक में संतोष ठाकुर, अभय कुमार, सुरेंद्र सिंह उर्फ सरदार जी, रंजन कुमार, पूर्व उप मुखिया सुभाष यादव, सत्यदेव सिंह, रणधीर सिंह ,जयगोविंद पासवान ,विवेक कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.