दाउदनगर हलवाई समाज की और से मंगलवार की रात्रि में राधा रमण प्रसाद के देखरेख में नगर पंचायत से कैंडल मार्च जुलूस निकाला गया जो शहर में घूमते हुए भखरुआ मोड़ पर जाकर समाप्त हुआ सभा को संबोधन करते हुये लोगो ने कहा की
जिले के पीरहो गांव में अपने घर की दशा सुधारने को लेकर रमता कुमारी के द्वारा पुलिस में जाने की तैयारी की जा रही थी परंतु कुछ हत्यारों के द्वारा बलात्कार करते हुए उसकी निशांत हत्या कर दी गई।
कहा गया की रमता हत्या कांड की जाँच सीबीआई टीम से होनी चाहिये ताकि निष्पक्षता कायम हो रमता हत्या का मुख्य दोषी को अब तक पुलिस के गिरफ्त में नही हुई है रमता का परिवार को पुलिस से भरोसा नही है यंहा तक की रमता के हत्यारा को पुलिस बचाओ के पक्ष में काम कर रही है शीघ्र ही हलवाई समाज के लोग मुख्यमन्त्री तक इस काण्ड को रखेगी और जब तक इसका पर्दाफास नही होती है तब तक दाउदनगर के हलुवाई समाज रमता परिवार के साथ रहेगी कैंडल मार्च में प्रल्हाद प्रसाद प्रमोद कुमार पिंटू कुमार धनंजय प्रसाद टिंकू पप्पू गुप्ता मंजीत अमन अमित बैजू प्रसाद महेंद्र प्रसाद रूपेश कुमार जयप्रकाश सोनू कुमार दीपक कुमार समेत कई लोग शामिल हुये ।
