दाउदनगर गया रोड स्थित आइ इ एच मेडिकल कॉलेज में अररिया के सांसद एवं राजद नेता मो.तसलीमुदीन के निधन पर राजद द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया रामदेव सिंह ने की।दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजली दी गयी।ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिंहा ने कहा कि वे सीमांचल के गांधी थे और उनके निधन राजद के साथ साथ बिहार व देश की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है।उनकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं संभव है।राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह,राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज,युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार समेत अन्य नेताओं ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के कुशल मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत थे।इस मौके पर डा.पी सी प्रसाद,ओबरा प्रखंड राजद अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह,संतन कुमार सिंह,पूर्व सरपंच महावीर सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।
