दाउदनगर पुलिस ने चोरी की बाइक को बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक दाउदनगर थानाक्षेत्र के पिलछी गांव का निवासी संतोष कुमार पासवान है,जिसे ग्रामीणों के सहयोग से चमन बिगहा में गिरफ्तार करते हुए चोरी की बाइक को बरामद कर लिया गया है।5 सितंबर को औरंगाबाद कचहरी गेट के पास से जम्होर थानाक्षेत्र के रामपुर निवासी संजय कुमार की स्पेलेंडर हीरो बाइक चोरी चली गयी थी।बाइक मालिक संजय कुमार द्वारा औरंगाबाद नगर थाना में प्राथमीकी दर्ज करायी गयी थी।उसी बाइक को लेकर गिरफ्तार युवक मंगलवार को कहीं जा रहा था।चमन बिगहा में संजय के किसी रिश्तेदार ने बाइक को पहचान लिया और ग्रामीणों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ किया जा रहा है,औरंगाबाद नगर थाना को सूचना दे दी गयी है।उसे औरंगाबाद पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
