खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ग्रामीण कर रहें हैं लगातार प्रयास

    दाउदनगर प्रखंड के तरारी पंचायत अंबेडकरनगर स्थित गाँधी मैदान, जिसका खाता संख्या 593, प्लॉट संख्या 260 एराजी 49 डिसमील है।इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर ग्रामीणों ने दाउदनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ से मुलाकात की और जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।तरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, गाँधी मैदान सिमिति के सचिव एकराम अंसारी , कोषाध्यक्ष अवध किशोर शर्मा ,प्रफुल्ल यादव ,मंटु यादव,मिथलेश यादव,संजय कुमार,मनोज कुमार, समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि अंबेडकरनगर गांधी मैदान के एक हिस्से में करीब 17 वर्षों से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है । ग्रामीणों का आरोप है कि कुर्बान बिगहा निवासी राजदेव पासवान पिता स्व0 लाल बिहारी पासवान और मुस्लिमाबाद निवासी शकील अहमद पिता एहसान अहमद के द्वारा खेल मैदान के एक एक कोने में अतिक्रमण कर घर बना लिया गया है। इस खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ग्रामीण लगातार प्रयास कर रहे हैं।  उक्त खेल मैदान की जमीन अभी तक अतिक्रमित है और इसे अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया जा रहा है।ग्रामीणों ने कहा कि उक्त जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए वे आंदोलनात्मक रवैया भी अपना सकते हैं।सीओ विनोद सिंह ने बताया कि-उक्त जमीन पर अतिक्रमणवाद चला दिया गया है।20 सितंबर तक स्वतः खाली करने की नोटीस दे दी गयी है।इस तिथि तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर नियमानुकूल व विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए एक तिथि निर्धारित किया गया है।उसके बाद प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जायेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.