ज्ञान दीप समिति ने कराया पुरुस्कार वितरण समारोह

दाउदनगर शहर के पुराना शहर चौक ज्ञान दीप समिति द्वारा नकल अभिनय प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ० प्रकाश चन्द्रा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय सोम, सब-इंस्पेक्टर आशीष रंजन झा, कपिल रंजन ने संयुक्त रूप में फीता काटकर किया। डॉ० प्रकाश चन्द्रा ने कहा कि पुराना शहर में अभिनय प्रतियोगिता होने से यहाँ के लोगों को खासकर महिलाओं को यहीं नकल देखने को मिल रहा है।पहले महिलाओं को अन्य जगह जाकर देखना पड़ता था।जिउतिया संस्कृति हमारे दाउदनगर शहर की धरोहर है। कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए यह कमेटी धन्यवाद की पात्र है। इस आयोजन को कराने के लिये समिति के सभी सदस्यों की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा के आज के कुछ  युवा सोशल मिडिया का दुरूपयोग कर रहे हैं वाट्सएप ग्रुप बनाकर नफरत भरी बात करते हैं अगर ग्रुप बनाना ही है तो स्वामी विवेकानंद नाम से बनाइये उनके बताये रास्ते पर चले। फेसबुक पर भी गलत टिपणी करने से बचे।

इस मौके पर सभी अतिथिओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। सचिव चिंटू मिश्रा ने कहा कि इस आयोजन में श्री चन्द्रा का भरपूर योगदान रहता है, उनसे हमें प्रेरणा मिलती है। लोक गायक संदीप कुमार, औरंगाबाद से आये गायक पंकज पाल ने अपनी गायन एवं गौरव कुमार ने नृत्य की प्रस्तुति दी। निर्णायक मण्डली में अजय बाबा, डॉ विश्वनाथ पांडेय, डॉ चंचल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, जियाउल रहमान रहें। मंच संचालन संतोष अमन, संदीप, प्रभात ने किया।

प्रथम पुरुस्कार विद्यार्थी क्लब ने जीता जिसे मुख्य अतिथि ने पुरुस्कृत किया। द्वितीय पुरस्कार भारती क्लब एवं तृतीय पुरस्कार बालक भारती क्लब को मिला।

विशेष पुरुस्कार ओबरा टीकान बाबू के लिये संतोष गुप्ता एवं मूड़ी कटवा के लिये मंजीत अमन को मिला। दममदाड के लिये धुरा प्रसाद बहेलिया, बाबू लाल पिंटू, प्रदीप अकेला को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय पृस्कार मिला।

सर्वेश्रेष्ठ झांकी न्यू बाल संगठन प्रदूषण एवं गणेश उत्सव झांकी अजय न्यू क्लब को मिला, बेस्ट एक्टर विकास कुमार व रोहित को मिला।

टॉप टेन सांत्वना पुरस्कार क्रमशः न्यू बाल संगठन, अजय न्यू क्लब, सुपर स्टार क्लब, जनता क्लब, न्यू जूनियर इंटरटेंमेंट क्लब, डोमेन चौधरी, कैलाश प्रसाद विश्वकर्मा, न्यू युवक संघ, भोला गोस्वामी को मिला। साथ ही निर्णायक मण्डली एवं सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्ष रामजी सोनी ने इस आयोजन को सफल बनाने में सभी के योगदान को सराहा एवं धन्यवाद दिया।

इस मौके पर उपाध्यक्ष बिन्नू, उप-सचिव मन्नू, कोषाध्यक्ष राहुल चौरसिया, प्रभु कुमार, आलोक शर्मा, मनीष, बब्लू, दारा, सूरज, धर्मेंद्र, प्रिंस, अभिमन्यु, इसराइल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.