तरार में हुआ’नकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन

 

   ग्राम पंचायत तरार में जिउतिया पर्व के शुभ अवसर पर ‘नकल अभिनय प्रतियोगिता’ का आयोजन हिन्दू जन जागरण मंच द्बारा किया गया। अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने अपने संघ के तरफ से सभी अतिथिओ का स्वागत किया। भिन्न-भिन्न प्रकार के नकल का प्रस्तुती किया गया बाहर से भी आए हुए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में मंच का उदघाटन पंचायत के मुखिया सर्वयोदय प्रकाश शर्मा, मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानुज सिंह, अभ्यास मध्य विद्यालय तरार के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार, माननीय डॉ. संत कुमार दुबे जी, सेवानिवृत शिक्षक लवकुश प्रसाद सिंह, ब्रजेश कुमार ,ललन सिंह,दयानन्द शर्मा,सतीश जी ने किया मंच का संचालन सुनील कुमार केसरी और रितेश कुमार ने किया।मुखिया सर्वोदय जी, संत कुमार दुबे जी ,लवकुश शिक्षक जी,रामानुज पांडे जी,दयानन्द जी,ने कहा की इस तरह के आयोजन से आप सी भाई चारा बढ़ता है और गाव के कलाकारों को एक मंच मिलता है जो अपने कला का प्रदर्शन सभी के बिच कर सके। संघ के भोला कुमार ,दिपक,राहुल वि.,राहुल प्र.,मुना ,राजू,दिनेश,पंकज,हिमंसू,आदि कलाकारों ने सतेंद्र ठाकुर और सोहराई अकेला के निर्देसन में भिन्न -भिन्न प्रस्तुती दिया।यह आयोजन महावीर स्थान तरार,दाउदनगर के प्रांगन में किया गया। जिसमे गाव के और अगल -बगल गाव के लोग भी इस आयोजन को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया।यह जानकारी मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता दयाभूषण आर्य ने दिया इस आयोजन में हिन्द जनजागरण मंच के सचिव आलोक दुबे,उपसचिव रामस्वरूप शर्मा,कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार,व्यवस्थापक संतोष शर्मा प्रमोद वर्मा,संजोजक सुबाष सिंह,सदस्य प्रमोद ठाकुर,विनोद ,कारू,अरविन्द,बब्लु आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.