संतोष अमन की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 14 सितंबर 2017 को ओबरा के हाई स्कूल में खिलाड़ियों ने जिला खेल पदाधिकारी मो० शमीम साहब का स्वागत किया और उनसे ओबरा में खेल की स्थिति को सुधारने की मांग किया। सामाजिक और आभाविप कार्यकर्ता पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि जिला खेल पदाधिकारी आज ओबरा के खेल के मैदान का और छात्रवास का निरीक्षण करने आये थे। गौरतलब है कि ओबरा में एक बड़ा खेल का मैदान है जहाँ हजारों बच्चे खेलते हैं और यहाँ दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होते हैं परंतु कुछ सालों से यह मैदान अतिक्रमण का शिकार हो गया है। जिससे भविष्य में खिलाड़ियों को भविष्य में खेल का मैदान न होने से अपने प्रतिभा से वंचित हो जायेंगे। यहाँ के प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा अभी से ही लुप्त हो रही है और यहाँ पर स्थित एक मात्र कल्याण छात्रवास भी आज अतिक्रमण का शिकार है। जिससे विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। आभाविप के सदस्यों ने जिला खेल पदाधिकारी के यहाँ पर अतिक्रमण हटाने और रुके स्टेडियम का पुनः निर्माण करने और छात्रवास को चालू कराने की मांग की है ताकि खिलाड़ियों और छात्रों का भविष्य बर्बाद न हों सँवार सके।
आभाविप की माँग पर जिला खेल पदाधिकारी ने यह भरोशा दिलाया है कि जल्द ही इस दिशा में उचित कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मो० जावेद, राहुल, सुदीप, रजनीश, सोनू, अंकित उपस्थित थे
