राहुल कुमार की रिपोर्ट:
रविवार को दाऊदनगर न्यू अनुमंडल पर साइंस क्लासेज के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । साइंस क्लासेज के निदेशक प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि इस दौर में शिक्षा हर किसी को चाहिए । अगर आप पढ़ाई कर रहे है तो आपको कभी भी ये महसूस नही होनी चाहिए की हमारे परिवार की स्थिति कैसी है ।
यु के सिंह ने कहा कि एक ओर शिक्षा को बढ़ावा तो दिया जा रहा है लेकिन हमारे देश के परम्परागत विषय को नजर अंदाज भी किया जा रहा है।
आज के दौर में संस्कृत भाषा में सारे छात्र और छात्राओं ने रूचि कम रखते हैं,ये चिन्ता की विषय है।
इस मौके पर प्रो0 गणेश गुप्ता , पप्पू कुमार , सुजीत शर्मा , जाहिद अंसारी , देव् कुमार ,मानवी भारती एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।
