छोटे सिक्के का लेन देन में दिक्कत  से छोटे व्यवसायी एवं जनता है परेशान

    भाकपा माले के जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने प्रेष बयान जारी करते हुये कहा कि छोटे सिक्के का लेन देन में दिक्कत  से छोटे व्यवसायी एवं जनता परेशान है।मिडिया द्वारा बार बार बताया जा रहा है कि सिक्के के चलन पर कोई रोक नही है ।जो सिक्के नही  लेंगे उनपर क़ानूनी कार्रवाई होगी पर इसका कोई असर नही है जब ग्रामीण इलाके में छोटे दुकान में कोई सामान खरीदने के बाद सिक्का देने पर दुकानदार लेने से इंकार कर दे रहे है और अपनी परेशानी बताने लगते है कि हमारे पास पहले से ही ज्यादा सिक्का जमा है बैंक भी ले नही रहा है कहा जाता है की शाम में आइये ओ भी मात्र एक दिन में एक हज़ार ही कुछ बैंक में लिया जा रहा है।

 साथ ही कहा कि

कुल मिलाकर विगत दिनों नोटबन्दी से आम लोग परेशान हुऐ अब छोटे पैसे से खास कर के गरीब दलित व् छोटे दुकानदार,किसान इसका मार झेल रहे हैं यह गरीबो पर अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक हमले हैं।

इसकी भाकपा माले कड़ा आपत्ति जता रही है।

इस मसले का हल जिला प्रसासन को तत्काल निकालना चाहिये। बैंक को निर्देश देना चाहिये की अलग इसका काउंटर खोले ,बड़े दुकानदार भी छोटे व्यवसायी से सिक्का लें।

सिक्का को लेकर कई जगह नोक झोंक भी हो रही है।

प्रसासन को आपसी भाई चारा बनाये रखने कि बड़ी जिम्मेवारी बनती है।

अति शिध्र इस समस्या का हल निकाला जाये।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.