
जितिया का समय जिस प्रकार क़रीब आ रहा है उसके मद्देनज़र कलाकारों से लेकर प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे मंचों में ख़ास उल्लास देखने को मिल रहा है। दाउदनगर के पुराना शहर में ज्ञान दीप समिति द्वारा एक बैठक की गई। यह बैठक प्रो.अटल बिहारी बाजपई के आवास पर जितमहन लाइन्सेन्सधारी अध्यक्ष रामजी सोनी की अध्यक्षता में एक की गई। बैठक में कार्यक्रम सम्बंधित कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया।
जिसमे कहा कि थाना पर हुई शांति समिति की बैठक में की गई बातों को ध्यान में रखा जाए। शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनीस अख्तर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा दिए निर्देश को सभी सदस्य अनुशरण करने एवं सभी नियम को पालन करने का परामर्श दिया गया। यह भी कहा गया कि कोई शरारती तत्व प्रतियोगिता में बाधा न पहुंचाए, शराब न पिये, कोई भी अश्लील हरकत न करें तथा किसी धर्म के प्रति भावानत्मक प्रतिक्रिया न हो।
जितिया के दौरान झाक़ियों अथवा हरकतों से किसी भी समुदाय के दिल पर ढेस ना पहुंचे इसका ख्याल भी रखा जाये। आपसी भाईचारा सदभावना को ध्यान में रखते हुए इस महान पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि इस बार ज्ञान दीप समिति नकल अभिनय प्रतियोगिता शानदार ढंग एवं पुरे उल्लास के साथ आयोजन कर रही है। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिया जायेगा। पारंपरिक नकल एवं साफ सुधरी प्रस्तुति को प्राथमिकता दी जायेगी। इसके लिये भव्य मंच बनाया जा रहा है।
सभी सदस्य इसकी तैयारी में लगे हुये हैं। इस बैठक में उपाध्यक्ष बिन्नू कुमार, सचिव चिंटू मिश्र, संतोष अमन, आलोक शर्मा, प्रभु, छोटू राम, बिक्की, फगुनी चौधरी, पच्चु राम, कृष्णा राय, धर्मेन्द्र, दारा सोनी, संतोष एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहें।