राहुल कुमार की रिपोर्ट:-
दिनांक 09/09/2017 को कुर्बान बिगहा, मुस्लिमाबाद और अम्बेदकर नगर के ग्रामीण जनता ने अम्बेदकरनगर स्थित गाँधी मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सीओ बिनोद कुमार के आवास पर लगभग 40 लोगो ने घेराव के लिए गये ।लेकिन सीओ ने ग्रामीण जनता से मिले और 10 दिनों का समय लिये । उन्होंने ये आश्वासन दिया कि 10 दिनों में अतिक्रमण को मुक्त कर दिया जयेगा।
इस दौरान गाँधी मैदान के विकास सिमिति अध्यक्ष पवन कुमार ,कोषाध्यक्ष अवधकिशोर शर्मा ,सचिव मो0 एकराम अंसारी ,सिंटू यादव ,मंटू यादव ,गौतम कुमार , बब्लू कुमार , राजेश ठाकुर , गोरख खान ,नजरुल अंसारी , हारून अंसारी ,युगल पासवान , एवं अन्य ग्रामीण जनता मौजूद थे।