
दाउदनगर के एसडीपीओ द्वारा सोशल मीडिया ग्रूप संचालकों को ख़ास निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में यह कहा गया है कि व्हाटसऐप और फ़ेस्बुक ग्रूप में दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ का मोबाइल नंबर 9570506060 जोड़ा जाए। दो दिनों के अंदर ग्रूप ऐड्मिन को ऐसा करने के लिए बताया गया है। अगर ग्रूप ऐड्मिन द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो उनके ख़िलाफ़ करवाई की जाएगी।
आए दिन ऐसा देखने को मिलता है कि सोशल मीडिया के ज़रिए आपत्तिजनक पोस्ट, धार्मिक ऊँवाद फैलाने वाले पोस्ट, साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ाने वाले पोस्ट इत्यादि धड़ल्ले के साथ शेयर कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करते रहते हैं। इन वजहों से क्षेत्र में तनाव पैदा होता है। इन सब को रोकने के लिए प्रशाशन की तरफ़ से एक पहल की गई है और उसके तहत शेखर सौरभ द्वारा कड़ी नज़र रखी जाएगी। आपत्तिजनक पोस्ट भेजने वाले के ख़िलाफ़ कड़ी करवाई का मन बना लिया गया है।
इसके साथ साथ जिउतिया के दौरान मंच पर होने वाली प्रस्तुति पर भी प्रशाशन की कड़ी नज़र रहेगी। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि जिउतिया में प्रस्तुत झांकियों के ज़रिए साम्रदायिक, धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने वालों के ख़िलाफ़ भी प्रशाशन सख़्त रवैया अपनाएगी। साम्रदायिक, धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली झांकियों की प्रस्तुति पर प्रस्तुतकर्ता कलाकार टीम, संस्थान व उनकी प्रस्तुति को मंच देने वाले नक़ल अभिनय प्रतियोगिता मंच के खिलाफ भी कारर्वाई की जायेगी। मंचों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रस्तुति साम्रदायिक या धार्मिक उन्माद फैलाने वाला नहीं हो।