दाउदनगर थानाक्षेत्र के सोनी गावं में एक 27 वर्षीया विवाहिता के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में पीड़ीत विवाहिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमीकी में गांव के ही जयलाल यादव को नामजद आरोपित बनाया गया है।प्राथमीकी के अनुसार, घटना उस वक्त घटी जब गुरूवार की शाम विवाहिता काम कर रही थी।इसी दौरान इसी गावं के आरोपित जय लाल यादव बुरी नियत से घर में घुस गया तथा विवाहिता के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया।हल्ला करने के बाद आरोपित धमकी देते हुए भाग निकाला।इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
