दाउदनगर में एक शिक्षक से झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है।
दाउदनगर गोह मुख्य पथ से सटे बी आर सी जाने वाले रास्ते में अपराधियों ने एक शिक्षक से एक लाख दो हजार रुपये की छीनतई कर ली।घटना शुक्रवार के अपराहन की बतायी जाती है।पीड़ीत शिक्षक रवींद्र प्रसाद हसपुरा प्रखंड के दिलावरपुर गांव के निवासी हैं और वे दाउदनगर प्रखंड के बाबू अमौना मध्य विद्यालय में पदस्थापित हैं।पीड़ीत शिक्षक ने बताया कि उन्होंने दोपहर करीब डेढ़ बजे एसबीआइ की दाउदनगर शाखा से उक्त राशि को निकालकर बैग में रखा।उसके बाद वे भखरुआं गया रोड में एक सैलून में दाढ़ी बनवाने चले गये।जहां अपने कपड़े पर कुछ गिरा हुआ पाया।कुछ देर बाद वहां से एक ऑटो पर सवार होकर पुराना अनुमंडल के पास पहुंचे,जहां उतरकर वे जैसे ही बीआरसी जानेवाले रास्ते में मुड़े तो काला रंग के पल्सर सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और भखरुआं की ओर भाग निकले।इसी दौरान उन्हें एहसास हुआ कि कोई केमीकल उनके ऊपर डाल दिया गया है,और उन्हें चुनचुनाहट हो रही है।घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।कोढ़ा गिरोह द्वारा घटना को अंजाम देने की संभावना है।
