गुरुवार को पांच लाभुकों को पारीवारिक लाभ का चेक दाउदनगर एसडीओ अनीस अख्तर ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रदान किया।इन लाभुकों को बीस हजार रुपये की दर से पारीवारिक लाभ का चेक दिया गया।चेक प्राप्त करने वालों में दाउदनगर प्रखंड के तरार निवासी नीरु कुंअर,बिरई निवासी तेतरी देवी,चौरम निवासी संतन सिंह व गोह निवासी शंभु साव शामिल रहे।बताया गया कि दाउदनगर अनुमंडल के चारों प्रखंडों(ओबरा,दाउदनगर,गोह व हसपुरा)के 79 लाभुकों को पारीवारिक लाभ का चेक दिया जाना है।जैसे जैसे लाभुक पहुंच रहे हैं,उन्हें चेक प्रदान किया जा रहा है।लाभुकों को कहा गया कि चेक को अपने बैंक खाते में जमा कर दें और राशि का सदुपयोग करें।
