दाउदनगर चौक बजार स्थित भगवान जीमुतवाहन मंदिर में गुरुवार की रात परंपरानुसार ओखली स्थापित किया गया और भगवान जीमुवाहन की प्रतिमा रख कर विधिवत पूजा पाठ किए गया। इसके बाद झुमर गाया गया। इस मौके पर पप्पू गुप्ता, प्रदीप ,मुन्ना प्रसाद, विशाल, लौकेश, मंटु, अमर केशरी, सनी,हनुमान हलवाई रोहित ,राजू मालाकार ,कृष्णा प्रसाद आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।पप्पु गुप्ता ने बताया कि परंपरा के अनुसार इस चौक पर ही ओखली स्थापित कर पूजा अर्चना शुरु कर दी गयी है।
दूसरी और पुरानी शहर चौक पर भी ओखली रखा गया एवं पूजा अर्चना की गई प्रसाद वितरण किया गया साथ ही झूमर गाया गया ।देवी मन्दिर पर देवी मइया दुर्गा गे साजन,कहवां के जिउतिया भगवान हई गे साजन गया गया।
