आपसी प्रेम व भाइचारा के साथ त्योहार मनाने के लिये की गई अपील 

दाउदनगर थाना परिसर में दाउदनगर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण जीउतिया पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक  संपन्न हुई।अध्यक्षता करते हुए एसडीओ अनीस अख्तर ने कहा कि शांति,प्रेम व सदभाव के साथ त्योहार मनाएं।।एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि जीउतीया प्राचीन व प्रेम और भाईचारा का त्योहार है।जीउतिया में निकलनेवाली झांकी की विषयवस्तु और निकलनेवाले से लेकर पहुंचनेवाले गंतव्य स्थान की सूचना थाना को पहले दे दें।किसी भी तरह की सूचना पुलिस को दें।चारों पूजा समितियां पांडाल व लाउडस्पीकर का लाइसेंस लेना अनिवार्य है।क्लब निकाले जानेवाले झांकी को पहले देख लें और तभी इंट्री लें।इसकी सूचना थानाध्यक्ष को भी दें।शराब के नशे में पकड़े जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
इस नंबर को जोड़ें अन्यथा होगी कार्रवाई-

एसडीपीओ ने दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ का मोबाइल नंबर 9570506060 जारी करते हुए कहा कि व्हाटशॉप व फेसबुक के सभी ग्रुप एडमिन दो दिनों के भीतर उक्त नंबर को जोड़ लें,अन्यथा संबंधित ग्रुप एडमीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस फेसबुक व व्हाटशॉप ग्रुप पर कड़ी नजर रखेगी और आपत्तिजनक पोस्ट डालनेवाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अभिभावकों पर भी हो सकती है कार्रवाई-

एसडीपीओ ने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय में इन दिनों कुछ लड़कों द्वारा ग्रुप बनाकर तेज गति से बाइक चलाने की गतिविधि बढ़ गयी है।ऐसे चार ग्रुप को चिंहित किया गया है और इसके सदस्यों को चिंहित किया जा रहा है।पकड़े जाने पर इन लड़कों पर तो कार्रवाई होगी ही,साथ ही इनके अभिभावकों को भी दोषी मानते हुए उनसे बंध पत्र भरवाने की कार्रवाई की जाएगी।सीओ विनोद सिंह,बीडीओ अशोक प्रसाद,पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र प्रसाद,थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने भी आपसी प्रेम व भाइचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

इस बैठक में निवर्तमान मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद,हाफीज खुर्शीद आलम,जफरुल हसन अंसारी,सफदर हयात,भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, सत्येंद्र तिवारी,पप्पु गुप्ता,तरार मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा,करमा मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह,जगन्नाथ सिंह,जदयू नगर अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नु आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.