छठ पूजा के अवसर पर होने वाले संगीत संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर गुरुवार की शाम प्रबुद्ध भारती का मास्टर भोलू के अध्यक्षता बैठक रखी गई ।
कहा गया गया छठ पूजा के पहली अरग को हर वर्ष संगीत संध्या का आयोजन इस संस्था द्वारा की जाती है।इस वर्ष संगीत संध्या का आठवीं वर्षगांठ होगा।
चर्चा की गई की कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में होने वाली कार्यक्रम को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर देना चाहिये।भव्य मंच बनेगा और इस बार संगीत संध्या को यादगार बनाने की पहल की गई।
इस बैठक में संजय तेजस्वी , विक्की , शुशील , मुन्नी , मनोज, धनन्जय तिवारी, रवि शंकर, गौरव, रंजीत, नेहा, सानिया , विकाश, चंदन उपस्थित थे।