नगर परिषद में जिउतिया लोकोत्सव का आयोजन कराने को लेकर एसडीओ से मिल सौंपा गया ज्ञापन


नप द्वारा पिछले वर्ष जिउतिया महोत्सव में नकल अभिनय प्रतियोगिता कराई गई थी।उसे इस साल भी कराने को लेकर विद्यार्थी क्लब के चन्दन कुमार एवं वार्ड पार्षद रहे बसन्त कुमार गुरुवार को दाउदनगर एसडीओ अनीश अख्तर से बात की एवं उन्हें ज्ञापन सौंपा।

  एसडीओ ने कहा की हम चाहते हैं की नगरपरिषद में जिउतिया महोत्सव का आयोजन हो,हमारे स्तर से कोई समस्या नही है।

  पिछले वर्ष जब आयोजन की गई थी उस समय बोर्ड थी और उन्ही द्वारा कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया था वर्तमान में बोर्ड नही रहने के कारण कार्यपालक पदिधिकारियों को नगर विकाश से पत्राचार करने का आदेश दिया गया है।

 अपने तरफ से पूर्ण कोशिश कर रहा हूँ की आयोजन हो।दाउदनगर में जहां भी हमारी जरूरत पड़ी वहां साथ हूँ।

  इससे पहले बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आशवस्त किया है कि नगर परिषद हर हाल में जिउतिया लोकोत्सव का आयोजन गत वर्ष की तरह करेगा। उन्हें विद्यार्थी क्लब के चन्दन कुमार एवं धीरज पाठक ने उर्मिला गैस एजेंसी में उनसे मिलकर कर इस मुद्दे पर बात की एवं ज्ञापन सौंपा है।

  आश्वासन दिया है कि दस सितंबर तक कोष का आवंटन हो जायेगा।

 इससे लोगो में आशा कि किरण नजर आ रही है की नप में इस बार फिर से आयोजन होगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.