दाउदनगर थानाक्षेत्र के नवरतनचक गावं में आपसी विवाद में हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए।एक पक्ष से घायल होनेवालों में घायल गोपाल सिंह,रौशन कुमार व मधु कुमारी तथा दूसरे पक्ष से घायल होनेवालों में शिवशंकर सिंह,वीनीता कुमारी व कविता कुमारी शामिल हैं।सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया।इस संबंध में गोपाल सिंह और शिवशंकर सिंह द्वारा अलग अलग प्राथमीकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है।पुलिस प्राथमीकी दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है।