बालू के अवैध उतखनन के मामले में दाउदनगर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक रणधीर कुमार को गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया है।यह वार्ड न0 15 स्थित पिराहीबाग मुहल्ले का निवासी है।इसी मोहल्ले के निवासी ट्रैक्टर मालिक जहांगीर कुरैशी के स्वराज ट्रैक्टर से अवैध रूप से उत्खनित बालू को बाजार के तरफ ले जाया जा रहा था।इसी दौरान गुप्त सूचना पर दाउदनगर सीओ बिनोद सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक प्रेम कुमार सिंह के नेतृत्व में मिट्टी के साथ ट्रैक्टर पर छुपा कर रखे गए बालू के साथ चालक को पुरानी शहर के गुलाम सेठ चौक के पास बुधवार को धर दबोचा।पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।इस संबंध में ट्रेक्टर चालक व मालिक को आरोपित बनाते हुए सीओ द्वारा प्राथमीकी दर्ज करायी गयी है।
