बच्चे अपने प्रतिभा,क्षमता तथा आदर्शों से देश के निर्माण में करेंगे सहयोग

 विद्यालय के विधिवत संचालन की गतिविधियों में हिस्सा लेते बच्चे

 विद्यालय के विधिवत संचालन की गतिविधियों में हिस्सा लेते बच्चे

  विद्या निकेतन, किड्ज वर्ल्ड एवं संस्कार विद्या नवरत्न चक दाउदनगर के सभी छात्र छात्रों ने गुरुवार को विद्यालय के विधिवत संचालन की गतिविधियों में हिस्सा लिया।शैक्षणिक विभागों में बच्चों ने स्तरीय भूमीका निभाकर अध्ययन तथा प्रशासनिक कर्तव्यो का निर्वाहन किया।असेम्बली प्रोग्राम,शिक्षको की भूमिका,बेल इंचार्ज,सिक्यूरिटी गार्ड,अनुशासन इंचार्ज के रूप में बच्चों ने सक्रीय भूमिका निभाई। विद्या निकेतन के प्राचार्य सरयू प्रसाद,किड्ज वर्ल्ड के प्राचार्य मोजाहिर आलम तथा संस्कारविद्या के प्राचार्य ए. के. मिश्रा मौजूद थे।

विद्यालय के सीएमडी सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बच्चों ने अध्ययन कार्य मे अभिरुचि लेकर यह सिद्ध किया कि वे अपने प्रतिभा,क्षमता तथा आदर्शों से   देश के निर्माण सहयोग करेंगे।विद्यालय के सीइओ आनंद प्रकाश ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से

बच्चो की हिचकिचाहट दूर होती है तथा वे स्वावलंबी और आत्म निर्भर बनते है। डीप्टी सीइओ  विद्यासागर ने बच्चो को हर क्रिया कलाप को देखा और हर प्रक्रिया का निरीक्षण किया और उनके कार्यो की सराहना किया।इस बीच टीचर टीम के द्वारा बच्चो का आकलन किया गया।इस कर्यक्रम में सीनियर कक्षा से शुभम कुमार प्रथम,सेजल कुमारी द्वितीय, तथा अनामिका कुमारी को तृतिय स्थान के लिए एवं जूनियर कक्षा से दीक्षा कुमारी प्रथम,फिजा आफरीन द्वितीय तथा तृतीय स्थान के लिए एकता कुमारी का चयन किया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.