कांस्यकार पंचायत समिति के द्वारा बुधवार की शाम बड़े ही हर्ष के साथ धूम-धाम से मटकोर का आयोजन किया गया ईश मटकोर के साथ ही जिउतिया महा पर्व आरम्भ हो गया कांस्यकार पंचायत समिति के अध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद और सचिव सुभाषचंद्र कांस्यकार ने बताया कि हमारे पूर्वजों के द्वारा जिउतिया महा पर्व की शुरुवात सबसे पहले मटकोर से किया जाता है जो कृष्णा प्रसाद कांस्यकार के घर से शुक बाजार कसेरा टोली ,चावल बाजार होते हुवे चौक पर पहुचती है वहा पर मटकोर का कार्यक्रम किया जाता है इसके बाद थाना होते हुए पुनः कसेरा टोली जितवाहन चौक पहुचती है वहां पर भगवान जितवाहन गोसाईं का विधिवत पूजा – पाठ किया जाता है ओखली रखा जाता है और पुनः भगवान जितवाहन गोसाई का झूमर गाया जाता है इसके बाद आज से जिउतिया महा पर्व की शुरुवात हो जाती है जो लगातार नौ दिनों तक चलता है जिसमे प्रमुख कलाकार महिला की भूमिका सूरजकुमार प्रसाद कांस्यकार , कृषणा प्रसाद कांस्यकार ,सोनालाल प्रसाद कांस्यकार, सुनील प्रसाद कांस्यकार, बिरजू प्रसाद कांस्यकार, संतोष कुमार कांस्यकार गोल्डेन कुमार कांस्यकार, दिनेश कुमार कांस्यकार ने निभाई तथा इस कार्यक्रम में पूरे कांस्यकार परिवार सामिल रहा।
