गावं गावं जाकर चलाया जायेगा सदस्यता अभियान

 

  दाउदनगर प्रखंड के संसा गांव में ​भाकपा माले जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई।बैठक की शुरुआत बाढ़ में मृतकों एवं पार्टी के दिवंगत नेताओं को एक मिनट का मौन श्रद्धांजली देकर की गयी। पार्टी के मगध जोन के प्रभारी रामजतन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश सरकार अब भाजपा की सरकार के रुप में कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि अगले वर्ष मार्च के मध्य में पंजाब के मनसा में पार्टी का राष्ट्रीय महाधिवेशन होना है।सभी पार्टी सदस्य तन मन धन से सहयोग करें।सदस्यता नवीकरण दो माह के भीतर करा लेने का निर्णय लिया गया।जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर तक नया सदस्य भर्ती किया जाना है।खेत ग्रामीण मजदूर का सदस्यता अभियान 20 सितंबर तक गांव गांव जाकर चलाया जाएगा।अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएसन का जिला सम्मेलन 15 सित़बर को दाउदनगर के टाउन हॉल परिसर में होगा।छंटनीग्रस्त श्रीसीमेंट मजदूर यूनियन के करीब दो सौ से अधिक मजदूर भाकपा माले के ट्रेड यूनियन में शामिल हुए हैं,इनका संघर्ष धारावाहिक रुप से चलाने के क्रम में 12 सितंबर को डी एम कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय अनशन किया जाएगा।मजदूरों के प्रभारी की जवाबदेही मुनारीक राम को दी गयी है।बैठक के समापन पर अलकारी देवी की आध्यक्षता में ग्रामीण सभा भी आयोजित की गयी।इस मौके पर राजकुमार भगत समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.