दाउदनगर मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेन्टर में त्रिकोणमिति अध्याय से जाँच परीक्षा ली गई जिसमें 25 विद्यार्थी शामिल हुये।
जिसमें
परीक्षा की पूरी जिम्मेवारी संस्था के प्रबन्धक निदेशक ब्रर्जेश कुमार को दी गई,उन्होंने कहा की परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त हुई।
विद्यार्थियों से कहा गया की इसी तरह से हमेशा परीक्षा ली जायेगी सभी विद्यार्थी सभी विषय का अध्याय बाई अध्याय ध्यान देकर पढ़ाई करें ।90 प्रतिशत से ऊपर नम्बर लाने वाले को संस्था पृस्कृत करेगी
इस मौके पर निदेशक ओम प्रकाश कुमार,अशोक कुमार,उत्तम कुंमार एवं अन्य उपस्थित रहें।
