चार प्रखंडों के प्रखंड संसाधन समूह का मासिक प्रशिक्षण दाउदनगर प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई,जिसमें विषय संख्या 14 का प्रशिक्षण दिया गया।इस विषय में बच्चों और किशोरियों में खून की कमी की पहचान और एनीमीया की रोकथाम का प्रशिक्षण दिया गया।बताया गया कि ऊंचाई या सीढ़ी चढ़ते समय सांस फूलना,काम करने की क्षमता का घटना,मानसिक थकावट,चिड़चिड़ापन,जीभ,हथेली व पैरों के तलवे में पीलापन जैसे लक्षण एनीमीया के लक्षण हैं।जिला पोषण पदाधिकारी रितेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया। डीआरयू के दाउदनगर प्रखंड प्रबंधक नितेश कुमार ने बताया कि इस विषय पर स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर आयोजित मासिक बैठकों में ए एन एम जानकारी देगें।प्रखंड संसाधन समूहों की बैठकों में भी बताया जाएगा और अक्टूबर महीने में इसी विषय पर काम करना है।इस मौके पर दाउदनगर बीसीएम शशीकांत कुमार,डीआरयू हसपुरा प्रबंधक रंजीत कुमार,रफीगंज प्रबंधक करण कुमार,हसपुरा सीडीपीओ संध्या कुमारी,महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी,कविता कुमारी,मिनाक्षी कुमारी,कुमारी अंजना गुप्ता,निर्मला कुमारी,चंद्रशीला कुमारी आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।प्रशिक्षण में चारों प्रखंडों के पीएचसी प्रभारी,बीसीएम,डीआरयू के प्रखंड प्रबंधक एवं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका उपस्थित थे।
