दिनांक 6 सितंबर 2017 को दाउदनगर के वेब पोर्टल दाउदनगर डॉट इन के ऑपरेटिव कार्यालय नव ज्योति शिक्षा निकेतन में पोर्टल के सदस्यों ने गौरी लंकेश को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी साथ ही उनकी आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।
विदित हो की मंगलवार को बेंगलूरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। गौरी लंकेश एक निर्भीक और निष्पक्ष लेखिका थीं। इस प्रकार के वारदात के कारण पत्रकार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस प्रकार के हमलों के खिलाफ पत्रकार को एकजुट होकर सामने आने की आवश्यकता है।
मौके पर नीरज गुप्ता, शाह फैशल, रिज़वान अख़्तर, संतोष अमन, शाहिद क़य्यूम, मंसूर आलम, आसिफ़ अली, एनामुल हक़, पिंटू कुमार आर्य, राशिद ईमाम उपस्थित हुए।

