बुधवार को दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर में नामांकन कराने पहुंचे विद्यार्थियों का आक्रोश इंटर में नामांकन नहीं होता देख भड़क उठा।छात्रों ने कुछ देर तक हल्ला हंगामा किया,उसके बाद छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सुमीत कुमार यादव एवं युवा राजद नेता संजीत कुमार ने पहुंचकर हंगामा कर रहे छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया और प्रभारी प्राचार्य शिवमंगल सिंह से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया।आक्रोशित छात्रों का कहना था कि अनुसूचित जाति जनजाति के विद्यार्थियों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि समाप्ति के समय कॉलेज में छुट्टी थी।जब बुधवार को कॉलेज खुलने के बाद अनुसूचित जाति के छात्र नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचे तो नामांकन काउंटर बंद था।संबंधित कर्मचारी ने सीट फुल होने व तिथि समाप्त होने की बात सुनते ही छात्र आक्रोशित हो उठे।इनका कहना था कि 2 से 4 सितंबर तक अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए नामांकन की तिथि थी,इस दौरान अवकाश भी था तो सीट फुल कैसे हो गया।प्रभारी प्रचार्य के पहुंचते ही आक्रोशित विद्यार्थी उनसे नामांकन फॉर्म लेने की मांग करने लगे।इसके बाद समझौता वार्ता हुआ और 75 छात्रों का फॉर्म जमा लेते हुए इन्हें गुरुवार को बुलाते हुए कहा गया कि कट ऑफ मार्क्स के अनुसार नामांकन लिया जाएगा।
