केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सह काराकाट सांसद उपेंद्र कुशवाहा के सौजन्य से सभी पंचायतों में सोलर लाइट लगाए जा रहे हैं।रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ रंजीत ने बताया कि उदनगर के सभी पंचायतों अटल ज्योती योजना के तहत भारत सरकार दारा सभी पंचायत मे आठ- आठ सोलर लगाए जा रहे ह़ै एवं नगर परिषद क्षेत्र मे भी लगाया जा रहा है।इसी क्रम में दाऊदनगर प्रखंड के तरारी पंचायत के अलग – अलग स्थानों पर भी ह
सोलर लाईट लगाया गया । युवा रालोसपा के अध्यक्ष रमेश पासवान ने बताया कि तरारी पंचायत केेे अम्बेदकरनगर में देवी स्थान के पास , तरारी सूर्य मंदिर , बेलाढी देवी मंदिर , तरारी शिव मंदिर , तरारी दुर्गा मंदिर , तिवारी मुहल्ला शिव मंदिर , भखरुआ मोड़ देवी मंदिर , पंजाब नेशनल बैंक भखरुआ मोड़ , बजाज एजेंसी भखरुआ मोड़ , ठाकुर बिगहा , गहनु बिगहा , गोपाल तिवारी के पास भखरुआ मोड़ , भोला तिवारी के पास भखरुआ मोड़ एवं पंचायत के अन्य जगहों पर सोलर लाईट लगवाया गया । सोलर लाइट को देखा कर सभी ग्रामीणों में सभी ग्रामीण में खुसी की लहर दौड़ गई । इस दौरान तरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश ठाकुर , रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष संजीव उर्फ रंजीत कुशवाहा , रालोसपा पंचायत अध्यक्ष राजेश पासवान , पंसस नन्देश शर्मा , मिथिलेश यादव बैद्यनाथ यादव आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।
