आज दिनांक 06/09/2017 को तरारी पंचायत के कुर्बान बिगहा में भादव पूर्णिवा के सुक्ल पक्ष दिन में अखण्ड कृतन के साथ ही अंजनी पुत्र पवन सूत हनुमान जी का स्थान परिवर्तन किया गया । आज सुबह 9:00 बजे से 12 घण्टा का अखण्ड कृतन का शुभारम्भ हुआ । इस दौरान हरे कृष्ण , हरे राम का गूँज पुरे ग्राम में गूँजते रहा । अखण्ड कृतन का आयोजन श्री राम समाज कुर्बान बिगहा के द्वारा किया गया और साथ में प्रसाद वितरण भी किया गया । इस अखण्ड कृतन में कुर्बान बिगहा के साथ मुस्लिमाबाद , अम्बेदकरनगर और तरारी गाँव के ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया और कार्य क्रम को सफल बनाने में अपना अहम् योगदान दिया ।
